कल्याण में स्काईवॉक पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Spread the love

कल्याण में स्काईवॉक पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

मदद के लिए दौड़े रिक्शा चालक

आकीब शेख

कल्याण – कल्याण में एक गर्भवती महिला ने रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक पर बच्चे को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक कल्याण पूर्व में रहने वाली एक गर्भवती महिला सुरेखा शिंदे को रात के समय प्रसव पीड़ा शुरू हुई। वह अपने रिश्तेदार के साथ कल्याण पश्चिम में अस्पताल जाने के लिए घर से निकली। महिला कल्याण पूर्व में रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक से चलते हुए अस्पताल जा रही थी। लेकिन स्काईवॉक पर पहुंचते ही महिला को तेज दर्द होने लगा और वह स्काईवॉक पर चिल्लाने लगी। महिला की हालत देख स्टेशन क्षेत्र में खड़ा एक रिक्शा चालक उसकी मदद के लिए दौड़ा और उसने एम्बुलेंस के लिए 108 नंबर डायल किया। फोन पर सामने से जवाब मिला, कि हमें एंबुलेंस के लिए दो-तीन जगहों से कॉल आ चूके हैं, हमारी एम्बुलेंस निकल गई है, लेकिन एम्बुलेंस वहां पहुंची ही नहीं। आखिरकार दर्द में तड़पती महिला ने स्काईवॉक पर ही बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान रिक्शा-टैक्सी एसोसिएशन के सदस्य, गणेश मंडल के कार्यकर्ता और रिक्शा चालकों ने प्रसूति के जरूरी सामान मुहैया कराया। इसके बाद रिक्शा चालकों ने निजी अस्पताल की एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया और महिला व उसके बच्चे को अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon