मुथा शिक्षण संस्थान के प्रमुख प्रकाश मुथा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया 

Spread the love

मुथा शिक्षण संस्थान के प्रमुख प्रकाश मुथा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया 

मान्यवरों ने की मुथा के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा

कल्याण – सेठ हीराचंद मुथा स्कूल एवं कॉलेज की ओर से कल्याण के मशहूर समाजसेवी तथा जाने-माने उद्योगपति व मुथा शिक्षण संस्थान के प्रमुख प्रकाश मुथा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज के ऑडिटोरियम में हजारो लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके सार्वजनिक एवं सामाजिक जीवन का उल्लेख किया। साथ ही अतिथियों ने प्रकाश मुथा द्वारा पिछले 35 सालों में की गई सामाजिक गतिविधियों पर रोशनी डाली। इस मौके पर एनसीपी के प्रवक्ता महेश तपासे, कमला देवी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सदानंद उर्फ बाबा तिवारी, होली फेथ स्कूल के संचालक सुमित पालीवाल एवं सुशील पालीवाल, कांग्रेस ओबीसी सेल के जिला अध्यक्ष जयदीप सानप, राजा जाधव, कॉलेज के ट्रस्टी एवं उद्योगपति मनीष मुथा, डीबीएस स्कूल आंबिवली के संचालक मनोज सिंह, मुथा कॉलेज की ट्रस्टी सीए अन्वेष मुथा, स्कूल की मुख्याध्यापिका सपना गादिया, कॉलेज की प्रिंसिपल अनुजा ब्रह्मा, दशरथ पाटील, हरिश्चंद्र पाटील, कल्याण पूर्व ज्वेलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश शंकलेशा, वरिष्ठ समाजसेवी अमृत शंकलेशा, राजस्थान जैन संघ एवं कल्याण ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मुथा के शुभचिंतक मौजूद थे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एसएन दुबे एवं कॉलेज के ट्रस्टी अविनाश मुथा ने ‘युनाइटेड महाराष्ट्र’ नामक समाचार पत्र का ‘टाइटल’ प्रकाश मुथा को भेंट कर समाचार पत्र लांच होने की घोषणा की, जो तीन भाषाओं में प्रकाशित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon