आठ महीने चली लंबी जांच के बाद ठेकेदार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

Spread the love

आठ महीने चली लंबी जांच के बाद ठेकेदार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

एडवरटाइजिंग होर्डिंग लगाते समय हुआ था हादसा

मजदूरों को मुहैया नहीं कराया गया सुरक्षा के उपकरण

आकीब शेख

कल्याण– आठ महीने चली लंबी जांच के बाद महात्मा फुले पुलिस ने एक मजदूर की मौत के सिलसिले में ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ठेकेदार का नाम यूनुस यूसुफ शेख बताया गया है, जो मुंबई के बांद्रा का रहने वाला है। यह घटना 16 जनवरी 2023 की है, जब एडवरटाइजिंग होर्डिंग लगाते वक्त दो मजदूर ऊपर से नीचे गिर गए थे, जिसमें बांद्रा, मुंबई निवासी 52 वर्षीय विजय चौधरी नामक मजदूर की मौत हो गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्याण-मुरबाड रोड़ पर स्थित सत्कार होटल के पास रौनक एडवरटाइजिंग की होर्डिंग लगाने का काम चल रहा था। मालाड, मुंबई निवासी दाऊद बाबू शेख (59) और विजय चौधरी दोनों मजदूर होर्डिंग लगाने के लिए ऊपर चढ़े थे। आरोप है कि ठेकेदार ने मजदूरों को सेफ्टीबेल्ट व हेलमेट जैसे सुरक्षा के उपकरण मुहैया नहीं कराया था। निकृष्ट दर्जे की नायलॉन रस्सी और लकड़ी के सहारे दोनों मजदूर जान हथेली पर लेकर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक रस्सी टूट गई और दोनों मजदूर नीचे गिर गए। घटना में विजय चौधरी के सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। इस मामले में महात्मा फुले पुलिस ने आठ महीने की लंबी जांच पड़ताल करने के बाद आखिर ठेकेदार यूनुस यूसुफ शेख के खिलाफ धारा 304(अ) के तहत गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम आगे की जांच करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon