गणपति विसर्जन के लिए आई लड़की से, पुरानी रंजिश के चलते युवकों ने की मारपीट। मानपाड़ा पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुटी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
कल्याण – कल्याण पूर्व के मलंगढ़ रोड पर नांदीवली के पास स्थित गांव की झील पर अपने रिश्तेदारों के साथ गणेश विसर्जन के लिए आई एक 20 वर्षीय लड़की की युवकों के एक गिरोह द्वारा बेरहमी से पिटाई की खबर सामने आई है। लड़की के बिचबचाव के लिए गये परिजनों को भी पीटा गया। यह घटना सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे 7 दिन के गणपति विसर्जन के दौरान घटी।
लड़की का नाम अंजलि हरीश ठाकुर है, जो मलंगगढ़ रोड इलाके के आदिवली परिसर में रहती है। सोमवार को अंजलि अपने परिजनों के साथ गणपति विसर्जन के लिए नांदिवली गांव के तालाब की ओर गई थी। उस समय रात के साढ़े ग्यारह बजे थे। विसर्जन के बाद पैदल घर लौटते समय अंजलि को आरोपी सैफ अली खान, राम तिवारी, स्काई गुलाम, सत्यम, भावेश और विशाल और उनके साथियों ने पुराने झगड़े की रंजिश के चलते रास्ते में रोक लिया और गलिगलौज शुरू कर दिया। इस कहासूनी के बीच सभी युवक अंजलि को बुरी तरह पीटने लगे, अंजलि का बिचबचाव करने आये उसके परिजनों को भी मारा पीटा गया | गिरोह के एक युवक ने पास पड़े चाकू से अंजलि को घायल कर दिया।
पिटाई के बाद सभी युवक मौके से भाग गए। अंजलि ने इसकी मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उपनिरीक्षक पी. एस. ढेम्बरे मामले की जांच कर रहे हैं।