दुर्गाडी पुल पर हुई डंपर चालक की हत्या का राज खुला
दो बाइक सवारों ने चाकू मारकर की थी चालक भोला की हत्या
आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
आकीब शेख
कल्याण – दुर्गाडी पुल पर हुए डंपर चालक के हत्या की गुत्थी खड़कपाड़ा पुलिस ने सुलझा लिया है। खड़कपाड़ा पुलिस के अनुसार सोमवार तड़के एक डंपर, दुर्गाडी ब्रीज पर खराब हो गया था। 24 वर्षीय डंपर चालक भोलाकुमार महतो ने डंपर को साइड में लगा दिया। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और चाकू से वार कर भोलाकुमार महतो को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के दोस्त बादलकुमार महतो ने इस घटना की जानकारी खड़कपाड़ा पुलिस को दी। खड़कपाड़ा पुलिस सीसीटीवी के जरिए जांच शुरू की और महज 18 घंटो के भीतर कोनगांव, भिवंडी निवासी अनस अशफाक शेख और गोविंदवाड़ी कल्याण निवासी हंजला लियाकत खान को गिरफ्तार कर लिया। खड़कपाड़ा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सर्जेराव पाटील ने बताया कि घटना के वक्त डंपर का टायर खराब हो गया था, जिसके कारण चालक ने डंपर को पुल पर ही साइड में लगा दिया था। डंपर में गिट्टी भरी हुई थी जिसे लेकर उसे शहाड जाना था। इसी दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और चाकू मारकर बड़े बेरहमी से चालक भोला की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए, लेकिन खड़कपाड़ा पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी से जांच करते हुए दोनों को दबोच लिया। फ़िलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ रही है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।