डोंबिवली से सामने आई चौकाने वाली वारदात
शराबी पिता ने की मंदबुद्धि बेटी की हत्या
निर्दयी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक निर्दयी शराबी पिता ने अपनी 10 वर्षीय मंदबुद्धि नाबालिग बेटी की दिमागी हालत से तंग आकर गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। निर्दयी पिता का नाम मनोज अग्रहरि बताया जा रहा है, जिसे पत्नी लीलावती की शिकायत पर मानपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अग्रहरि परिवार मानपाड़ा थाना क्षेत्र के अधीन मानपाड़ा गांव में रहता है। परिवार की आर्थिक परिस्थिति कुछ ठीक नहीं है। आरोपी पिता मनोज को शराब पीने की लत है। पत्नी लीलावती एमआईडीसी में काम करती है। उन्हें 4 बेटियां हैं, जिसमें से एक बच्ची दिमागी रूप से कमज़ोर थी। मनोज हमेशा इस बात से खफा रहता था कि मंदबुद्धि लड़की को पालने-पोसने का कोई उपयोग नहीं है। इसलिए वो उसे रास्ते से हटाना चाह रहा था। शराब की नशे में वो अक्सर इस तरह की बातें किया करता था।
…गला दबाकर की बेटी की हत्या…
रविवार की शाम हमेशा की तरह मनोज शराब के नशे में घर आया। नाबालिग मंदबुद्धि बच्ची को अकेला पाकर उसने अपनी ही बेटी का गला दबाकर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद वह उस कंपनी में गया, जहां उसकी पत्नी काम करती है। कंपनी के गेट पर जाकर कामगारों के माध्यम से पत्नी को यह संदेश भिजवाया कि घर में मंदबुद्धि बच्ची की मौत हो गई है। घर पहुंचकर लीलावती ने देखा कि बच्ची मृत अवस्था में पड़ी है। उसके बाद पत्नी लीलावती ने पति मनोज अग्रहरि के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई।
…निर्दयी पिता पुलिस की शिंकजे में…
शिकायत मिलते ही मानपाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मनोज को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मनोज अग्रहरि मानपाड़ा की हिरासत में है। पूछताछ में उसने पुलिस को सारी बातें बताई। वह अपने ही जिगर के टुकड़े से परेशान हो गया था। उसे अपनी बिटिया के हत्या का कोई मलाल नहीं है।