दुर्गाडी पूल पर डंपर चालक की हत्या
खड़कपाड़ा पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण-भिवंडी मार्ग पर दुर्गाडी पुल के उपर एक डंपर चालक की हत्या किए जाने से खलबली मची है। डंपर दुर्गाडी पुल पर खड़ा है, और वहीं ड्राइवर को चाकू मारकर फेंका गया है। सोमवार सुबह सूचना मिलते ही कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक का नाम भोलाकुमार मातोर बताया, जो डंपर का चालक बताया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त डंपर दुर्गाडी ब्रीज के उपर ही खड़ा है, जिसमें गिटटी लदा हुआ है। फिलहाल कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस दो अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी के माध्यम से हत्यारों की तलाश में जुटी है।