अपराधी ने पुलिस इंस्पेक्टर पर किया जानलेवा हमला। आरोपी को गिरफ्तार कर मेन्टल अस्पताल में भर्ती कराया गया
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – कफ परेड में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर ब्लेड से वार करने की घटना सामने आई है। हमला कने वाले आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं,पुलिस ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पुलिस उपनिरीक्षक रूपेश कुमार भागवत कफ परेड पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गुलाम मुस्तफा शेख वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में है। जब पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने गई तो आरोपी शेख ने ब्लेड निकाल लिया और उसने पास आने पर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद शेख ने भागवत की ओर ब्लेड घुमाना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया तो उसने ब्लेड से हमला कर दिया। भागवत के हाथ पर तीन-चार चोटें आईं। इस मामले में आरोपी शेख को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या, पुलिस पर हमला और नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट के तहत पांच मामले दर्ज हैं। सूत्रों ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसे इलाज के लिए ठाणे के केंद्रीय मनोरोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।