लाखों रुपये चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच (मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) ने वसई पूर्व में दो लोगों पर चरस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोचा है। दोनों आरोपियों के ऊपर वालीव थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने 20 सितंबर रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास गुप्त सूचना के आधार पर वसई पूर्व के रेंज नाका से वालीव नाका रोड, गीता औधोगिक नगर की और जाने वाली रोड स्थित दो शख्स पर चरस (अंमली पदार्थ) पर कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि,सेल 1 ने आरोपी प्रमोद प्रदीप गोस्वामी के पास से 194 ग्राम वजन (कीमत-2,91,000 रुपये) चरस व आरोपी सुदीप दिलीप हालद के पास से 133 ग्राम वजन (कीमत – 1,99,500 रुपये) चरस जप्त किया गया है। दोनों आरोपी वसई पूर्व के रहने वाले है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, उक्त आरोपी के पास कुलमिलाकर 3,01,000 रुपये का माल जप्त किया गया है। शिकायतकर्ता सुभाष आव्हाड (पुलिस हवलदार – कार्यरत एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच) की शिकायत पर वालीव पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की विवेचना पुलिस द्वारा किया जा रहा है।