एटीएम सेंटर में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी
बातों में उलझाकर बदला एटीएम कार्ड
बुजुर्ग के एटीएम से पैसे निकालकर चंपत हुआ ठग
आकीब शेख
कल्याण – शामराव विठ्ठल कोऑपरेटिव बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गए एक बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। घटना गुरुदेव होटल के बगल में शामराव विट्ठल कोऑपरेटिव बैंक के एटीएम मैं हुई है। पुलिस के मुताबिक 14 अगस्त की दोपहर 1 बजे के दरमियान आपटेवाडी, बदलापुर के रहने वाले 68 वर्षीय पांडुरंग लाव्हरे कल्याण पश्चिम में गुरुदेव होटल के पास शामराव विट्ठल कोऑपरेटिव बैंक के एटीएम सेंटर से पैसा निकाल रहे थे। इस दौरान एक अनजान व्यक्ति ने उनका पासवर्ड देख लिया और उन्हें बातों में उलझा कर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। जब लाव्हरे वहां से चले गए तो कुछ देर बाद बैंक अकाउंट से 6 हजार 800 रुपये निकाले जाने का मैसेज उन्हें प्राप्त हुआ। उन्होंने फौरन इस घटना की जानकारी अपने बैंक को दी। बैंक ने उस एटीएम कार्ड को लॉक कर दिया। उसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी कल्याण के महात्मा फुले पुलिस को दी। महात्मा फूले फूले पांडुरंग लाव्हरे की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।