फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश
नकली कागजात दिखाकर कोर्ट व राजस्व विभाग को किया गुमराह
खड़कपाड़ा थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
आकीब शेख
कल्याण – अदालत और राजस्व विभाग को गुमराह कर जमीन हड़पने वाले एक आरोपी के खिलाफ कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शेलारपाड़ा भिवंडी के रहने वाले वसंत केशव भोईर नामक व्यक्ति, सन 2016 से 2018 के बीच शहाड निवासी शनिवार ढोणे की पुश्तैनी जमीन का नकली दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने की फिराक में था। पुलिस के मुताबिक वसंत भोईर ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर कोर्ट एवं महसूल विभाग दोनों को गुमराह किया था। लेकिन समय रहते घर वालों को पता चल गया। शनिवार ढोणे के बेटे गणेश ढोणे ने छानबीन के बाद खड़कपाड़ा थाने में शिकायत की। पुलिस ने शेलरपाड़ा भिवंडी के रहने वाले वसंत केशव भोईर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।