जांच में कोई सहयोग न करते हुए समय-समय पर गलत जानकारी दी, आखिर तीन सगे भाई हुए गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : हाईवे पर लूट की शिकायत कराकर मालिक से धोखाधड़ी करने वाले 3 सगे भाईयों को वालीव पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह सफलता परिमंडल 2 पौर्णीमा चौघुले श्रींगी व एसीपी नविनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे व पुलिस निरीक्षक (अपराध) जिलानी सय्यद के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के स.पो.नि.सचिन सानप की टीम ने पाई है। पुलिस ने बताया कि वालीव पुलिस स्टेशन कार्य क्षेत्र में 9 सितंबर 2023 रात्रि बजे के आसपास शिकायतकर्ता यह काम करने वाली कंपनी से खाद्य तेल की मात्रा एकत्र कर उस राशि को अपने पास एक बैग में रख लिया।अपनी मोटरसाइकिल पर मुंबई-गुजरात अहमदाबाद राजमार्ग पर यात्रा करते समय, शिकायतकर्ता का चार अज्ञात लोगों ने पीछा किया। वे शिकायतकर्ता की दो मोटरसाइकिलों पर उसके पास आए व शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का दिया। शिकायतकर्ता के पास मौजूद बैग में रखे 3,00,000 रूपये नकद जबरन छीन कर भाग गये। इस मामले में शिकायतकर्ता ने वालीव थाने में शिकायतकर्ता दर्ज करवाया था, पुलिस ने मामले में कलम 392,34 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि,उक्त अपराध की जांच के दौरान जब उनके द्वारा शिकायतकर्ता से पूछताछ की गई तो उसने जांच में कोई सहयोग न करते हुए समय-समय पर गलत जानकारी दी। इस बीच शिकायतकर्ता ने मोबाइल फोन बंद कर लिया।अत: तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जानकारी प्राप्त की गयी, जिससे शिकायतकर्ता के विरुद्ध संदेह उत्पन्न हुआ, पता चला कि शिकायतकर्ता अपने मूलगांव स्थान राजस्थान चला गया है, उसके बाद, वरिष्ठों की अनुमति से, क्राइम डिटेक्शन के अधिकारी व कर्मचारी की एक टीम को उस पते पर राजस्थान भेजा गया जहां शिकायतकर्ता रह रहा था और टीम ने शिकायतकर्ता को अपराध में हिरासत में लिया और उन्हें वालीव पुलिस स्टेशन लाया गया और पूछताछ की गई।जांच के दौरान पाया गया कि वादी व उसके अन्य साथियों व रिश्तेदारों ने आपस में मिलीभगत कर जबरन चोरी कराने की साजिश रची थी, जिसमे पुलिस ने आरोपी महेंद्र देवाराम गुर्जर (35), रामलाल देवाराम गुर्जर (28) व शैतानराम देवाराम गुर्जर (38), यह सभी मुलगाव राजस्थान के है,सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, अपराध में गबन की गई रकम जब्त कर ली गई है। आगे की विवेचना जारी है।