भिवंडी पुलिस ने सुलझाया 36 घंटे में 6 वर्षीय मासूम की हत्या की गुत्थी, हत्यारा बिहार से गिरफ्तार
भिवंडी – भिवंडी के फेनेगांव में पिछले दिनों हुए छह वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने मात्र 36 घंटे में सुलझा लिया है। इस हत्याकांड में शामिल हत्यारे सलामत अंसारी 36 को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त हत्याकांड के संदर्भ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने पत्रकारों से बताया कि स्थानीय कामतघर इलाके के फेनेगांव में बाबा स्कूल के पास रहने वाली एक छह वर्षीय मासूम बच्ची 13 सितंबर को दोपहर में घर के बगल से ही खेलने के दौरान गायब हो गई थी। जिसके अपहरण का केस दर्जकर पुलिस बच्ची की तलाश सरगर्मी से कर रही थी।
इसी दौरान 15 सितंबर को दोपहर में इसी इलाके के एक बंद रूम से जोरदार दुर्गंध आने के बाद जब पुलिस ने ताला तोड़कर घर के एक छोटे प्लास्टिक के ड्रम में एक बच्ची का लाश बरामद किया था। यह लाश उसी बच्ची की थी, जो बगल के रूम में रहती थी और दो दिन पहले से गायब हुई थी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भेजने के साथ ही अज्ञात आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवली वी भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे के मार्गदर्शन में तीन टीम बनाया था। जिसमें से एक टीम के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार कदम, पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटील, कोलते, खाड़े, राने, भांगरे, गावित, हरडे, सोनावणे, पवार, गवा, कोली, कदम, पराड, नंदीवले आदि सदस्यों को आरोपी का नाम,पता निकालकर उसे पकड़ने के लिए बिहार रवाना किया गया। जहां पहुंचकर उक्त टीम ने बिहार पुलिस की मदद से बिहार राज्य, जिला मधुबनी के नवादा जिले से आरोपी सलामत अंसारी को मात्र 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने बताया कि पीड़िता बच्ची के माता-पिता काम करने के लिए बाहर चले जाते थे घर में बच्ची और उसका भाई अकेले रहता था जिसका फायदा उठाकर आरोपी उसे चॉकलेट देने के बहाने अपनी खोली में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया और उसकी निर्मम हत्या कर लाश को प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर फरार हो गया था। पुलिस के इस अच्छे कार्य को देखते हुए पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने पुलिस टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। ज्ञात हो कि इस हत्याकांड को लेकर भिवंडी के हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी की गिरफ्तारी से पहले ही प्रदर्शन कर हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की है।