लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की गला काटकर निर्मम हत्या, प्रेमी हुआ फरार
भिवंडी – भिवंडी तालुका के कोनगांव में अपने प्रेमी के शाबिर साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक 35 वर्षीय महिला मधु प्रजापति की रसोई में गला घोंटकर हत्या कर उसके साथ रहने वाला उसका प्रेमी फरार हो गया है। जिस मकान में उक्त दोनों प्रेमी रहते थे उसमें तीन दिन बाद दुर्गंध आने के पश्चात स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी थी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने महिला की लाश बरामद कर पंचनामा के लिए भेज दिया। उक्त हत्याकांड के संदर्भ में कोनगांव पुलिस ने फरार प्रेमी शाबिर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मधु और आरोपी शाबिर अंबरनाथ शहर में एक कंपनी में काम करते थे।
उसी दौरान दोनों की जान-पहचान हुई और जान-पहचान प्यार में बदल गई और दोनों के बीच अनैतिक रिश्ता बन गया। इसके बाद दोनों ने भिवंडी तालुका के कोनगांव इलाके के गणेश नगर में राजपूत निवास के भूतल पर एक कमरा किराए पर लिया और वहां लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। दिलचस्प बात यह है कि मृतक महिला की दोस्त जिसका नाम अनीता है, उसके साथ ही रहती थी। सूत्रों के अनुसार 15 सितंबर को दोनों के बीच झगड़े के चलते मधु के प्रेमी शाबिर ने धारदार कटर से मधु का गला रेत दिया और दोनों हाथों की नसें काट दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मधु की मौत हो गई। इसके बाद शाबिर ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वहां से भाग गया। मृतक महिला की दोस्त अनीता की शिकायत के आधार पर कोनगांव पुलिस ने फरार शाबिर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। उक्त हत्याकांड के संदर्भ में कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पवार ने जानकारी दी है कि पुलिस टीम आरोपी की तलाश में अन्य राज्य गई है और जल्द ही हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।