झांकी बनाकर उद्धव गुट ने सरकार को दिखाया आइना

Spread the love

झांकी बनाकर उद्धव गुट ने सरकार को दिखाया आइना

केंद्र सरकार के दबाव में लोकतंत्र के चारों स्तंभ

जिला प्रमुख विजय बंड्या सालवी को पुलिस की नोटिस

पुलिस ने झांकी हटाने को कहा

आकीब शेख

कल्याण – लोकतंत्र का चारो स्तम्भ खतरे में है, जिसे महाराष्ट्र के सत्ताधारी अप्रत्यक्ष रूप से शिंदे सरकार कुर्सी का गैर उपयोग कर रही है, का झांकी बनाकर पंडाल में सार्वजनिक रूप से दिखाने वाले मंडल को कल्याण पुलिस ने नोटिस देकर हटाने का निर्देश दिया है। पुलिस द्वारा दी गई नोटीस से उद्धव गुट के शिवसैनिकों में खलबली मची है। बतादें कि कल्याण शहर में ‘विजय तरूण मंडल’ द्वारा पंडाल में नाम के साथ लोकतंत्र के चारो स्तम्भों की झांकी बनाई गई है। जिसमें चारो स्तम्भों को सत्ता की कुर्सी से जोड़कर जंजीर से बांधा गया है। इस झांकी के माध्यम से मंडल ने ये दिखाने का प्रयास किया है कि किस तरह वर्तमान की सरकार लोकतंत्र की चारो स्तम्भों का दुरुपयोग कर रही है। सच्चाई बयान करने वाली यह झांकी विवाद का कारण बन चुकी है। जिसे लेकर कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने मंडल प्रमुख एवं शिवसेना उद्धव गुट के जिलाप्रमुख विजय उर्फ बंड्या सालवी को नोटिस देकर झांकी हटाने को कहा है। बतादें कि पिछले साल इसी मंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का शिवसेना से बगावत करने वाली झांकी दिखाया था। जिसको लेकर पुलिस ने उस झांकी को हटाने का निर्देश दिया था। जिसको लेकर शिवसेना उद्धव गुट के जिला प्रमुख विजय उर्फ बंड्या सालवी ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस साल फिर ‘विजय तरुण मंडल’ ने झांकी बनाकर सरकार को आइना दिखाने का काम किया है, लेकिन सत्ताधारियों को हजम नहीं हो रहा है।

1- कमेंट- चारो स्तम्भों को केंद्र व राज्य की सरकार ने दबाकर रखा है। इसलिए मंडल के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया गया है। पिछले साल भी पुलिस ने दबाव में आकर झांकी को जप्त किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने मंडल को हरी झंडी दे दी। इस साल भी पुलिस ने नोटीस दिया है। यदि झांकी जप्त करने का प्रयास किया गया तो फिर हाईकोर्ट जाऊंगा।

शिवसेना जिलाप्रमुख विजय उर्फ बंड्या सालवी, कल्याण.

2- कमेंट – सभी मण्डलों को 149 की नोटिस दी गई है। उन्हें भी पुलिस ने नोटिस दिया है।

प्रदीप पाटील,

पुलिस इंस्पेक्टर, महात्मा फुले पुलिस स्टेशन, कल्याण.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon