युनिट 3 के हत्थे चढ़े दो सगे भाई चोर, माल हुआ बरामद
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट -3 विरार ने 2 शातिर चोरो को धर दबोचा। दोनो आरोपी सगे भाई है। इनकी गिरफ्तारी से 4 वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की तथा 1 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई डीसीपी (क्राइम) अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन युनिट 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के नेतृत्व में पो.उपनिरी अभिजित टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की है। सोमवार (18 सितंबर) को पुलिस ने बताया कि आर जे नाका, फुलपाडा, विरार पूर्व स्थित 13 सितंबर 2023 को सुनिल रामसुरत पाल टेम्पो में सोया था, वही चालक के सीट पर 10,000 रूपये मोबाइल फोन रखा था, तभी अज्ञात चोर ने उपरोक्त मोबाइल चोरी कर फरार हो गए, इस मामले में विरार थाने में अज्ञात चोर के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया था।पुलिस ने बताया कि,मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी के अपराध में वृद्धि के कारण, वरिष्ठों ने उक्त घटनाओं को गंभीरता से लिया है और आरोपियों का पता लगाने और उन्हें रोकने के निर्देश दिए हैं।पुलिस ने बताया कि, उक्त अपराध के संबंध में पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वारा दिये गये निर्देश व आदेश के बाद अपराध की समानांतर जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण व उक्त अपराध में रिकॉर्ड पर शातिर आरोपी के बारे में गुप्त जानकारी मिली और आरोपी रोहन दत्ताराम उत्तेकर (30) व दिनेश दत्ताराम उत्तेकर (25) को कुशलता हिरासत में लिया और उनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 8 मोबाइल फोन जब्त किये गये, कुल मिलाकर 1,37,000 रूपये का माल जब्त किये गये है और 4 अपराधों का खुलासा हुआ है। उक्त आरोपी के पिछले इतिहास की जांच करने के बाद, उक्त आरोपी के खिलाफ मीरा भाईंदर वसई विरार कमिश्नरेट में 9 मामले दर्ज हैं और उक्त आरोपी विरार पुलिस स्टेशन केस रजि.881/2023 धारा 379 के तहत पुलिस हिरासत में है। आगे की विवेचना पुलिस द्वारा किया जा रहा है।