नाबालिग बालक के पास से लाखो रुपये के आभूषण जप्त
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : क्राइम ब्रांच युनिट 3 ‘विरार’ (एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय) ने बाथरूम की खिड़की से घुसकर घर में चोरी करने वाले नाबालिग लड़के के पास से 3.16 लाख रुपये के सोने के गहने जब्त किया है। यह कार्रवाई डीसीपी (क्राइम) अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन युनिट 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के नेतृत्व में पो उपनिरी अभिजित टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि,25 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच 50 वर्षीय शिकायतकर्ता के घर से अज्ञात चोर ने लोहे के कपाट की तिजोरी से 3,62,000 रुपये का आभूषण व नगदी चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले में शिकायतकर्ता ने अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था, जिसमे पुलिस ने कलम 454,380 के तहत अज्ञात चोर पर केस दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक, बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने चोरी पर अंकुश व चोरो को खोजना का निर्देश दिया, पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वारा दिये गये निर्देशों एवं आदेशों के अनुसार घटना स्थल पर उपलब्ध सी.सी.टी.वी फुटेज व तकनीकी विश्लेषण एवं प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई व नाबालिग लड़के के पास से उक्त गुनाह में हुए चोरी के माल 3,16,000 रुपये मूल्य का 72 ग्राम वजन के सोने के आभूषण जब्त किए गए। संबंधित मामले की जांच पुलिस कर रही है।