विरार में मध्यवर्ती अपराध शाखा ने जप्त किया 20 किलो गांजा, एक गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : राज्य के बाहर से बिक्री के लिए लाया गया 4,14,980 रुपये मूल्य का 20.080 किलोग्राम गांजा रखने वाले आरोपी के खिलाफ मध्यवर्ती अपराध शाखा द्वारा कार्रवाई की गई, उसके खिलाफ विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। पुलिस ने बताया कि,मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट, वसई-विरार, नालासोपारा इलाके में सुबह विदेश से लाई गई नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त, इसके चलते वरिष्ठ अधिकारियों ने नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ जानकारी हासिल कर कार्रवाई करने के मार्गदर्शन व निर्देश दिए थे। पुलिस ने बताया कि,13 सितंबर को मध्यवर्ती अपराध शाखा के एपीआई नितिन बेंद्रे व स्टाफ ने विरार रेलवे स्टेशन गावठाण रोड पर स्थित है जो विरार बस डिपो के पश्चिम की ओर जाता है, सड़क पर शख्स पीठ पर दो बैग लादे संदिग्ध स्थिति में खड़ा दिखा, जाल बिछाया कर पुलिस टीम ने उसे हिरासत में ले लिया, जांच में शख्स ने अपना नाम संतोष रतन सिंह (45), निवासी-मुंबई के गोराई स्थित बताया। मामले की जानकारी बरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद जब दो पंच के सामने उक्त शख्स की तलाशी ली गयी तो उसके पीठ पर दो बैग में 20.080 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त गांजा विक्री हेतु लाया गया था। उक्त आरोपी ऑन रिकॉर्ड तड़ीपार है व उसके खिलाफ पहले विजयवाडा पो.स्टे.आंध्रप्रदेश राज्य (कलम 395, 397, 307, 342, 411,120 ब सहित भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27), विजयवाडा पो.स्टे 1, बोरीवली पो.स्टे में 7, कलवा पो.स्टे में 1 और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन में 1 अपराध दर्ज है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई डीसीपी क्राइम अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में मध्यवर्ती अपराध शाखा के पी.आई.राहुल राख व ए.पी.आई. नितिन बेंद्रे आदि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ने की है।