गबन हुआ कच्चा माल को पुलिस ने बरामद किया, छानबीन के बाद शिकायतकर्ता को लौटाया
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : तस्करी किए गए 30,300 टन कच्चे बेस ऑयल में से 27 टन कच्चे बेस ऑयल बरामद कर शिकायतकर्ता को वापस किया गया है। यह पूरी कार्रवाई नायगांव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नायगांव पुलिस स्टेशन सीमा में 30 अगस्त शाम 6,48 बजे व 31 अगस्त 2023 को शाम लगभग 6 बजे के बीच मुदतीत विक्रांत रोडवेज के मालिक सुजीत अभिराम झा निवासी- ठाणे पश्चिम ने टैंकर नं एम.एच.04-जि.आर.8180 चालक बृजेश यादव इसी के साथ मिलीभगत से रोझरी बायोटेक लिमिटेड, कांजूरमार्ग द्वारा हमारी मांग के अनुसार इ.वे.बिल नं.261640151626 शामिल विक्रांत रोडवेज से टैंकर नं.एम.एच.04/ जि.आर.8180 में 30,56,967 रूपये मूल्य का 30,300 मीट्रिक टन कच्चा माल (बेस ऑयल) भेजा गया। लेकिन उपरोक्त सामग्री को गबन कर लिया। इस मामले में नायगांव थाने में आरोपी सुजीत अभिराम झा और ब्रिजेश यादव के ऊपर कलम 406, 407, 409, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि,उक्त अपराध की जांच के बाद तकनीकी विश्लेषण के आधार पर साथ ही गुप्त मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर अपराध में तस्करी किये गये कच्चे माल (बेस ऑयल) में से कुल 27 टन (मूल्य 27 लाख रुपये) कच्चा माल (बेस ऑयल) पकड़ा, शिकायतकर्ता को वापस कर दिया गया है। नायगांव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने उपरोक्त अपराध में 90 प्रतिशत माल जब्त करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पौणिमा चौगुले व एसीपी पदमजा बड़े के मार्गदर्शन में नायगांव थाने के सीनियर पी.आई. रमेश भामे व पुलिस निरीक्षक (अपराध) सागर टिलेकर के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के स.पो.नि.रोशन देवरे की टीम ने की है।