भिवंडी में छह साल की नाबालिग बच्ची की हत्या, शव को प्लास्टिक की बाल्टी में डालकर आरोपी फरार

Spread the love

भिवंडी में छह साल की नाबालिग बच्ची की हत्या, शव को प्लास्टिक की बाल्टी में डालकर आरोपी फरार

भिवंडी – भिवंडी शहर के फेना गांव इलाके में एक छह साल की बच्ची की हत्या कर शव को प्लास्टिक की बाल्टी में छिपाकर आरोपी के फरार होने की घटना प्रकाश आई है। घटना की जानकारी उसे समय मिला जब पात्रे की एक चाल में के बंद कमरे में बदबू आने के बाद नगरिकों ने स्थानीय पुलिस को दुर्गंध आने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच कर चाल की एक बंद खोली से एक छह वर्षीय लड़की की हत्या कर उसका शव एक बाल्टी में रखा हुआ बरामद किया। इस घटना की जानकारी मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है ।

मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना शहर के फेनेगांव इलाके के धापसी पाड़ा स्थित एक पतरे की बनी चाली में घटी है। इस घटना के बाद पूरा इलाके में शोक की लहर फैल गयी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक बच्ची के माता-पिता दोनों एक गोदाम में काम करने जाते हैं। 13 सितंबर को रोजाना की तरह माता-पिता काम पर चले गए थे। उनकी छह साल की बच्ची के साथ उसका नौ साल का भाई भी घर पर था। लेकिन छोटी लड़की सुबह से लापता थी। वहीं शाम को उसके माता-पिता के घर आने के बाद लड़के ने बताया कि उसकी बहन सुबह से नहीं दिख रही है। यह जानने के बाद माता-पिता ने इलाके में गुमशुदा बेटी की खोजबीन की और बेटी की कोई खबर न मिलने पर देर रात को भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में लड़की के लापता होने की सूचना दी। चूंकि लड़की नाबालिग थी इसलिए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी, जिसके मुताबिक पुलिस ने 14 तारीख को पास की वराला देवी तालाब में तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन लड़की वहां पर नहीं मिली। शुक्रवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि इलाके में दुर्गंध फैली है। खबर मिलते ही भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकड़े और एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने आसपास खोजबीन की तो पता चला कि बच्ची का शव एक पतरे की चाली के बंद कमरे में प्लास्टिक की बाल्टी में रखा हुआ है। पुलिस ने तुरंत शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेज दिया। ठाणे से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल का दौरा करने वाले पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन अलग अलग टीमें रवाना की गई हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पूरी घटना की जानकारी जांच के बाद मिल सकेगी पुलिस उपायुक्त ढवले ने उम्मीद जताई है कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon