मीटर कनेक्शन काटने गए महावितरण के दो कर्मचारियों की पिटाई
ग्राहक ने नहीं किया था बिल का भुगतान, जांच में जुटी विष्णुनगर पुलिस
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली में बिजली विभाग के टेक्नीशियन सहित दो कर्मचारियों की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। बुधवार शाम खंडोबा मंदिर के पास मनीबाई निवास में बिजली विभाग के टेक्नीशियन अमोल दुड्डे और उनके सहयोगी आकाश गायकवाड मीटर काटने गए थे। कारण उक्त कनेक्शन का बिल नहीं भरा गया था। कनेक्शन काटते वक्त तेजस शिर्के और शुभम शिर्के से बहस हुई, जिससे नाराज दोनों ने बिजली विभाग के वरिष्ठ टेक्नीशियन अमोल दुड्डे और आकाश गायकवाड नामक कर्मचारी की पिटाई कर दी। इस मामले में विष्णुनगर पुलिस ने तेजस शिर्के और शुभम शिर्के नामक दो लोगों के खिलाफ सरकारी काम में अड़चन सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। विष्णुनगर पुलिस के अनुसार डोंबिवली के खंडोबा मंदिर के पास मनीबाई निवास की चौथी मंजिल पर रहने वाले तेजस शिर्के और शुभम शिर्के ने बिजली का बिल नहीं भरा था। बिल न भरने के कारण बिजली विभाग ने उनके घर की बिजली आपूर्ति खंडित करने का आदेश दिया। आदेशानुसार बिजली विभाग के वरिष्ठ टेक्नीशियन अमोल गुड्डे और उनके सहयोगी आकाश गायकवाड स्वयं मौके पर गए और मीटर कनेक्शन काट दिया। जिसको लेकर तेजस शिर्के व शुभम शिर्के ने कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की कर उनकी पिटाई कर दी।