छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग से तंग आकर नाबालिग बच्ची ने की आत्महत्या
घर के पंखे से लटक कर लगाई फांसी
बाजारपेठ पुलिस जांच में जुटी
आकीब शेख
कल्याण – छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कल्याण में एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में बाजारपेठ ने पुलिस 4 लोगों के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ करने और आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बाजारपेठ पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बहला-फुसलाकर बच्ची को एक घर में लेकर गए। वहां बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। इस बारे में घर वालों को बताया तो तुझे बदनाम कर देंगे ऐसी धमकी भी आरोपियों ने बच्ची को दी थी। आरोपियों की धमकी व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बच्ची ने उस वक्त पंखे से फांसी लगा ली जब घर में कोई मौजूद नहीं था। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजन और पड़ोस के लोग बाजारपेठ थाना पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 354 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस संगीन मामले की जांच में जुटी है।