दो लाख अधिक माल के साथ तीन घरफोडी चोर गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन की जांच अपराध शाखा ने घरफोडी चोरी के मामले में 3 शातिर चोर को धर दबोच कर उसे गिरफ्तार किया है। तथा 2 लाख से अधिक का माल जप्त करते हुए 6 अपराधों का खुलासा किया है। यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल 2) पौणीमा चौगुले-श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन मे वालीव पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे व पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) जिलानी सय्यद के नेतृत्व जांच अपराध शाखा के स.पो.नि.सचिन सानप की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि 20 अगस्त को शाम लगभग 5,30 बजे के आसपास जि.एस.एस.इंजिनीयरींग प्रा.लि.कंपनी धुरी इंडस्ट्रीज वालीव फाटा सातीवली वसई पूर्व स्थित अज्ञात चोर ने किसी चीज की मदद से बंद कंपनी के गेट का कुंडा तोड़ दिया और उसके जरिए कंपनी में घुस गए और कंपनी से करीब 60 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। इस मामले में वालीव थाने में अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज किया गया था।पुलिस के मुताबिक,उक्त अपराध की जांच तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार आरोपी सनुप देवीदत्त तिवारी (26), वाहीद माजीद शेख (19) और धमेंद्र मोतीलाल यादव (28) को हिरारत में लिया। जब उसे हिरासत में लेकर जांच की गई तो पता चला कि वह उपरोक्त अपराध में शामिल था और उसे उक्त अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी जब अपराध शाखा के अधिकारी और कर्मचारी ने आरोपियों से आगे की जांच की, तो वालिव पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड पर कुल 6 अपराध सामने आए। साथ ही आरोपियों के पास से सोने के आभूषण, केबल वायर, अन्य सामान और नकद रुपये कुल मिलाकर 2 लाख 81 हजार का सामान जब्त किया गया है।