I.N.D.I.A. अलायंस की मुंबई में आयोजित दो दिवसिया बैठक खत्म, कोऑर्डिनेशन कमेटी में 14 मेंबर को जगह 

Spread the love

I.N.D.I.A. अलायंस की मुंबई में आयोजित दो दिवसिया बैठक खत्म, कोऑर्डिनेशन कमेटी में 14 मेंबर को जगह 

लालू यादव बोले संकल्प लिया है तो मोदी को हटाकर ही दम लेंगे। I.N.D.I.A. अलायंस की अगली बैठक दिल्ली में होगी, अलायंस के लोगो पर होगा निर्णय

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – विपक्षी दलों के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक मुंबई में संपन्न हुई। मीटिंग के दूसरे दिन यानी शुक्रवार 1 सितंबर को गठबंधन ने 13 मेंबर की कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया। बाद में कहा गया कि कमेटी में सीपीआई (M) के मेंबर का नाम भी जोड़ा जाएगा,इसके बाद इस कमेटी में 14 मेंबर हो जाएंगे। अगली यानी चौथी मीटिंग दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

विपक्ष की मीटिंग खत्म होने के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि मोदी जी को हराकर ही दम लेंगे। बैठक में 3 अहम प्रस्ताव पास किए गये जिसमें

अगले लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो सभी दल मिलकर लड़ने का संकल्प लिया गया। राज्यों में सीट बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू करने की प्रक्रिया एवं सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देशभर में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां करने का निर्णय लिया गया।

उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि देशभर में हम गठबंधन की रैलियां करेंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम तय हुई है। कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है। हम सबने तय किया है कि आने वाले चुनाव में तानाशाही, जुमलेबाजों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। हमने सुना था सबका साथ, सबका विकास लेकिन चुनाव जीतने के बाद मित्रों को लात और अपना विकास हुआ। हमारी एकता से विरोधियों में घबराहट है। हम मित्र परिवारवाद के खिलाफ लड़ेंगे, हम भय मुक्त भारत बनाने जा रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी का उद्देश्य एक ही है कि मोदी महंगाई के लिए क्या करेंगे, बेरोजगारी के लिए क्या करेंगे। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। मोदी जी 100 रुपए बढ़ाते हैं और 2 रुपए कम करते हैं। एलपीजी के दाम डबल हो गए है, लेकिन उन्होंने 200 कम किए। लोगों को दिखाने के लिए 200 रुपए कम करना और कहना मैं गरीबों के लिए काम करता हूं। मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। वे बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर चलते हैं। सीबीआई हो ईडी हो, हर ऑटोनोमस बॉडी का मिसयूज कर रहे हैं। पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।

इनसे लड़ने के लिए इंडिया का जीतना जरूरी है। इंडिया को जिताने के लिए ही हम सब इस मंच पर बैठे हैं। हम हर राज्य की राजधानी में जाएंगे मीटिंग करेंगे। मोदी जी झूठ बोलते हैं, लेकिन लोग उसे सच समझते हैं, जनता के बीच जाकर हमें ये एक्सपोज करना है।

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा एक बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुक्ति मिलेगी, तब आप प्रेस वाले आजाद हो जाएंगे, तब आपका जो मन करे लिखिएगा। आजकल देख रहे हैं कि वो कोई काम नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी बड़ाई छापी जा रही है यह देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं, हम इन्हें इतिहास नहीं बदलने देंगे। सबका उत्थान करेंगे किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। सबको आगे बढ़ाना है।

भाजपा कभी भी चुनाव करा सकती है, यह जान लीजिए। हम लोगों ने भी इसकी चर्चा की है और तैयारी भी शुरू कर दी है।

राहुल गाँधी ने कहा कि जो लोग मंच पर हैं, वे देश के 60% लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। अगर हम एकजुट होकर लड़ेंगे तो भाजपा जीत ही नहीं सकेगी। मुझे लगता है कि यह अलायंस भाजपा को आसानी से हरा देगा। विकास में गरीबों और किसानों को साथ लेकर चलेंगे। भाजपा गरीबों से धन छीनकर कुछ चुने हुए लोगों को देती है।

अब सीट बंटवारे पर बात होगी। एक कारोबारी और पीएम के बीच साठगांठ है। मोदी जी और अडाणी जी के बीच जो रिश्ता है, उसके बारे में कल बोला था। एक अरब डॉलर पैसा देश से बाहर गया और वापस आया। मोदी जी G20 करा रहे हैं, उन्हें कह देना चाहिए कि इसकी इन्क्वायरी कराएंगे। सेशन में दो महत्वपूर्ण बातें तय हुईं। पहला कि एक कोऑर्डिनेशन कमेटी होगी ओर दूसरा कि हम सीट शेयरिंग पर रेजोल्यूशन निकालेंगे। हम एक कमेटी बना रहे हैं जो पॉलिसीज को लेकर बात करेगी और देश के जो किसान और गरीब हैं उसको लेकर जो विजन है वह हम आपको दिखाएंगे।

विपक्ष की कमेटी में 1मुख्यमंत्री, 1 उपमुख्यमंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री, 5 राज्यसभा और 2 लोकसभा सांसदों को जगह दी गई है। इसके अलावा लेफ्ट से दो नेताओं को कमेटी में शामिल किया गया है।

कमेटी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (JMM), बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (RJD), जम्मू-कश्मीर से दो पूर्व मुख्यमंत्री- उमर अब्दुल्ला (NC) और महबूबा मुफ्ती (PDP) हैं।

पांच राज्यसभा सांसदों में के.सी. वेणुगोपाल (कांग्रेस), संजय राउत (शिवसेना – युबीटी), शरद पवार (राकांपा), राघव चड्ढा (आप) और जावेद अली खान (सपा) का समावेश ह।

लोकसभा के दो सांसद ललन सिंह (JDU), अभिषेक बनर्जी (TMC), डी राजा (CPI) और एक सदस्य CPI (M) से शामिल किया गया है। CPI (M) के सदस्य के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है।

गठबंधन के चुनावी लोगो पर सहमति नहीं बन पाई,इसलिए इसे तीसरी बैठक में लॉन्च नहीं किया गया। लोगो के 6 डिजाइन शॉर्ट लिस्ट हुए थे, जिनमें से एक सभी को पसंद आया, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होने बाकी हैं। इस पर फैसला अगली मीटिंग में होगा।

यह मीटिंग होटल ग्रैंड हयात में हुई। मीटिंग में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जैसे-जैसे I.N.D.I.A मजबूत होगा तो उसके सदस्यों पर छापे और गिरफ्तारियां भी बढ़ेंगी। बैठक के पहले दिन 31 अगस्त को 28 दलों के नेता शामिल हुए थे। इन्होंने कहा था कि वे देश और संविधान को बचाने के लिए साथ आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon