किराये पर फ्लैट देने के नाम पर पौने चार लाख रुपये की ठगी
भिवंडी – शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मोहम्मदिया मस्जिद परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति ने दूसरे का फ्लैट दिखाकर किराये पर देने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन लाख 80 हजार रूपये की ठगी करने की शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदिया मस्जिद, शांतिनगर के रहने वाले मोहम्मद राजीक नुर मोहम्मद मोमिन को हैवी डिपॉजिट पर फ्लैट की जरूरत थी। इस दरमियान नदिया पार शांतिनगर के रहने वाले वसीम अहमद हुस्सैन शाह से उसकी पहचान हुई। वसीम शाह ने गैबीनगर के एक फ्लैट को अपना फ्लैट बताकर 3 लाख 80 हजार रूपये हैवी डिपाॅजिट के नाम पर ले लिया। किन्तु आज तक फ्लैट की चाबी नहीं दिया। मोहम्मद राजीक नुर मोहम्मद मोमिन ने इस फ्लैट की जानकारी निकाली तो यह फ्लैट वसीम शाह के नाम पर नहीं था। तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तपासे कर रहे है।