पती – पत्नी के बीच मामूली नोक- झोंक। पत्नी ने एक साल की बच्ची के साथ छठी मंजिल से कूदकर दी जान
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – ठाणे स्थित घोड़बंदर रोड इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक विवाहिता अपनी एक साल की बेटी के साथ छठी मंजिल से कूद गई, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना कासारवडवली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।
घोड़बंदर इलाके की रहने वाली 26 साल की प्रियंका मोहिते ने अपनी 1 साल की बेटी ध्रुवी के साथ इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जाँच में पता चला है कि मृतक महिला के पति ने उसे सतारा में अपनी बहन से मिलने नहीं भेजा। इसी मामूली विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया। प्रियंका मोहिते जॉय स्क्वायर सोसाइटी, घोड़बंदर रोड, कासारवडवली में अपने पति और बच्ची के साथ रहती थीं और वहीं से वह बच्ची को लेकर घर की गैलरी से नीचे कूद गई। दोनों को तुरंत एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया।