नशे के अड्डों पर कोलसेवाड़ी पुलिस की छापेमारी
नशा बेचने वाला सौदागर गिरफ्तार
नशा करने वाले 8 युवक पुलिस हिरासत में
कल्याण – कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले एक सौदागर को गिरफ्तार कर नशा करने वाले 8 युवकों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार सौदागर का नाम नानिकराम मंगलानी बताया जा रहा है जो खडेगोलवली का रहने वाला है। बतादें कि हाल ही में दो हत्या और एक छेड़छाड़ के मामले को लेकर कोलसेवाड़ी थाने में सर्वपक्षीय मोर्चा निकाला गया था। कारण हत्या और छेड़छाड़ के मामले वारदात को अंजाम देने वाले युवकों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था। कल्याण-डोंबिवली में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही थी। उसके बाद डीसीपी सचिन गुंजाल के मार्गदर्शन में एक स्कॉट बनाया गया, जो हर एक थाना क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर नजर रखे हुए थी। कोलसेवाड़ी के थाना इंचार्ज महेंद्र देशमुख ने बताया कि सोमवार को कल्याण पूर्व में कई जगहों पर छापा मारा गया, जिसमें नशे के सौदागर नानिकराम मंगलानी को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान नशा करने वाले 8 युवकों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पकड़े गए नशेड़ी अच्छे घरों से संबंध रखते हैं, लेकिन वे नशे के आदी हो चुके हैं। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से नशे का काला कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।