मदुरै – मुंबई की इंडिगो फ्लाइट का इंजन हवा में हुआ बंद। पायलट की सूझबूझ से मुंबई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी और सेफ लैंडिंग, जाँच में जुटा डीजीसीए
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मदुरै से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में खराबी आने के चलते उसका इंजन बंद हो गया, हालांकि सौभाग्यवाश पायलट ने फ्लाइट को सुरक्षित मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया। अधिकारीयों ने बताया कि विमान का एक प्रैट एन्ड व्हीटनी (पीएन्डडब्लू) इंजन हवा में ही बंद हो गया, अब इंडिगो का उक्त विमान मुंबई हवाई अड्डे पर ही खड़ा है जिसकी जाँच की जा रही है। भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए के मुताबिक खराबी के कारण विमान का एक इंजन हवा में ही बंद हो गया था, इस तरह के इंजन खराबी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पीएन्डडब्लू इंजन वाले इंडिगो और गो फर्स्ट एयरलाइन के लगभग 40 विमानों को इंजन में खराबी के कारण खड़ा कर दिया गया है।
डीजीसीए ने बताया है कि इंडिगो की 6E -2012 मदुरै से मुंबई जाने वाली फ्लाइट के इंजन नंबर 1 में खराबी आ गई। उड़ान के दौरान नंबर 1 इंजन में हाई वाइब्रेशन देखा गया और इंजन में कम तेल के प्रेशर की चेतावनी आई तथा क्रूज के दौरान इंजन नंबर 1 ठप्प हो गया। क्रू ने 1 नंबर इंजन बंद होने के बाद लैंडिंग का अनुरोध किया, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।