क्राइम ब्रांच यूनिट – 5 ने दो साल बाद फरार आरोपी को फिर पहुंचाया जेल 

Spread the love

क्राइम ब्रांच यूनिट – 5 ने दो साल बाद फरार आरोपी को फिर पहुंचाया जेल 

आजीवन कारावास की सजा पाए हत्यारे को यूपी के मिर्जापुर से किया गया गिरफ्तार

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा पाए फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुबैर बशीर अहमद इदरीस – 36 के रूप में हुई है। 2017 में सेशन कोर्ट ने हत्या के आरोप में इदरीस को उम्रकैद और 57 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। वह यरवदा जेल में सजा काट रहा था, लेकिन 20 जून 2020 को उसे पैरोल पर रिहा किया गया था। उसके 4 अगस्त 2020 तक जेल वापस लौटने की उम्मीद थी, लेकिन वह जेल में लौटे बिना ही फरार हो गया था।

यरवदा सेंट्रल जेल पुलिस ने 4 अगस्त को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ भा.दं. सं. की धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया। हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के दौरान वह फरार हो गया था, इसलिए अपराध शाखा भी इस मामले में समानांतर जांच कर रही थी। इस मामले में जब क्राइम ब्रांच यूनिट – 5 की पुलिस ने गहनता से जाँच की तो पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में है। तदनुसार पुलिस ने आरोपी की लोकेशन पर जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon