रेलवे सिग्नल पर फांसी लेने वाले युवक की मौत का राज खुला
प्रेम प्रसंग से निराश होकर प्रेमी ने की आत्महत्या
प्रेमिका के घर वाले दोनों के रिश्ते से नहीं थे राजी
कल्याण – कल्याण में तीन दिन पहले शहाड़ और कल्याण स्टेशन के बीच रेलवे सिगनल से लटक कर आत्महत्या करने वाले युवक विकास काटे की मौत का राज खुल गया है। पुलिसिया जांच के मुताबिक विकास जिस लड़की से प्यार करता था उसके घर वालों ने शादी से इनकार कर दिया था। जिससे निराश होकर विकास ने कल्याण और शहाड रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे सिगनल से झूलकर मौत को गले लगा लिया। बतादें कि 22 अगस्त की रात कल्याण और शहाड स्टेशन के बीच एक युवक की लाश रेलवे सिगनल से लटकी हुई पाई गई थी। सूचना मिलने के बाद कल्याण जीआरपी मौके पर पहुंची, और लाश को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उसके बाद लोहमार्ग पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई थी। जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकेश ढगे ने बताया कि मृतक नाशिक का रहने वाला था। जांच में पता चला है कि विकास काटे एक युवती से प्रेम करता था। प्रेमिका के घर वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। घटना के दिन युवती के घर वाले इस रिश्ते को नकार दिया था। जिससे निराश होकर विकास नाशिक से कल्याण आया, और शहाड़ और कल्याण स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे सिगनल से लटक कर खुदकुशी कर ली।