मृत बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा
महेश गायकवाड ने राशि का चेक परिजनों को सौंपा
नेवाली में गड्ढे में डूबने से हुई थी दोनों की मौत
कल्याण – कल्याण से सटे नेवाली के दावलपाड़ा में एमआईडीसी द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद मृत बच्चों के परिजनों ने सड़क जाम कर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। उस समय शिवसेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड ने मध्यस्थता कर इन परिजनों को न्याय दिलाने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करते हुए महेश गायकवाड ने सांसद डाॅ. श्रीकांत शिंदे के माध्यम से इन बच्चों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा संबंधित ठेकेदारों से उपलब्ध कराया है। साथ ही आश्वस्त किया है कि इस घटना के दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से सजा दिलाने के लिए प्रयास जारी रहेगा। गौरतलब हो कि 24 मार्च 2023 को नेवाली दावलपाड़ा क्षेत्र में एमआईडीसी के द्वारा खोदे गए गड्ढे के पानी में गिरने से 7 वर्षीय सन्नी प्रमोद यादव और 8 वर्षीय सूरज मनोज राजभर की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त बच्चों के शवों को सड़क पर रख चक्काजाम कर अधिकारियों के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया था। उस समय स्थिति की गंभीरता को समझते हुए महेश गायकवाड़ ने हस्तक्षेप करते हुए प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया था कि वे उक्त परिवारों को न्याय दिलाएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसके बाद महेश गायकवाड़ ने लगातार इस केस को फॉलो किया और मृत बच्चों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की मुआवजा दिलवाया। इस राशि का चेक दोनों परिवारों के मुखिया को सौंप दिया गया है।