नशे के लिए कफ सीरप बेचने वाले दो गिरफ्तार
अवैध रूप से करते थे खांसी की दवाइयों का धंधा
कल्याण के सांगलेवाड़ी में पुलिस का छापा
कफ सीरप की 42 बोटलें बरामद
कल्याण – नशे के लिए प्रतिबंधित कफ सीरप बेचने वाले दो नशाखोरों को कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 42 कफ सीरप बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम इरफान शेख और इकबाल शेख है, जो कल्याण पूर्व के पत्रीपुल स्थित स्नेहवर्धक नगर के रहने वाले हैं। क्राइम पीआई प्रदीप पाटिल ने बताया कि नशे के लिए दवाओं की कालाबाजारी करने वाले कुछ लोगों की जानकारी मुखबिर द्वारा मिली थी। उसी सूचना के आधार पर महात्मा फुले पुलिस की टीम ने कल्याण पश्चिम के सांगलेवाड़ी इलाके से इरफान शेख और इकबाल शेख को कफ सीरप बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के पास से आरएक्स कोडीएन फॉस्फेट क्लोर फेनारिमाइन नामक 42 कफ सीरप की बोतलें बरामद हुई हैं। बताया जाता है कि मेडिकल स्टोर के अलावा इन दवाइयों की खरीद फरोख्त पर पाबंदी है, लेकिन नशे की खातिर यह दवाइयां खुलेआम बेची जा रही है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।