महिला के गले से चैन छीनकर भागे चोर को युवकों ने दबोचा
पकड़े गए चोर को विष्णुनगर पुलिस के हवाले किया गया
कल्याण – रमी सर्कल में हारने के बाद एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सोने की चैन छीनकर भाग रहे चोर को कुछ बहादुर युवकों ने दौड़ाकर दबोच लिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। घटना डोंबिवली के विष्णुनगर थाना क्षेत्र की है। आरोपी की पहचान नितिन ठाकरे के रूप में हुई है जो भिवंडी के दुगाड का रहने वाला बताया गया है। विष्णुनगर पुलिस के अनुसार पेंडसे नगर डोंबिवली पूर्व की रहने वाली सुवर्णा अनिल नेवगी नामक बुजुर्ग महिला बाजार से सामान खरीदकर घर वापस आ रहा थी। रास्ते में गांधी गार्डन के पास पूल पर चढ़ते समय चोर ने उन्हें धक्का दिया और गिर जाने के बाद उनके गले से सोने की चैन खींचकर भागने लगा। इसी दौरान महिला के शोर मचाने पर कुछ युवकों की नजर पड़ी और युवकों ने दौड़ाकर नितिन पांडुरंग ठाकरे नामक चोर को पकड़ लिया। बाद में चोर को विष्णुनगर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस इस मामले में जबरन चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर से पूछताछ कर रही है।