भिवंडी में 1 लाख 70 हजार रुपये मूल्य का कफ सिरप व दवा का स्टॉक जब्त
भिवंडी – भिवंडी शहर में नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली खांसी की दवा में प्रयोग होने वाली कफ सिरप व अन्य दवाओं का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। जिसका प्रयोग आज की युवा पीढ़ी धड़ले से कर रही है और नशे की आदी बनती जा रही है। इसी बीच शांतिनगर पुलिस ने एक संदिग्ध रिक्शा की तलाशी लेकर उसमें से 1 लाख 70 हजार रुपये कीमत का कफ सीरप की 1540 बोतलों का जखीरा जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक रिक्शा में नशे में प्रयोग करने के लिए बड़ी मात्रा में कफ सिरप ले आया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर के मार्गदर्शन में पुलिस ने जाल बिछाया और साईंबाबा मंदिर कल्याण रोड के पास ऑटोरिक्शा क्रमांक एम एच 05,डी जेड 8905 को लिया गया। पुलिस द्वारा ली गयी तलाशी के बाद उस रिक्शा में 12 बक्सों में 1 लाख 68 हजार रुपए कीमत की 1540 ईएसकेयूएफ कफ सिरप की बोतलें और 2 हजार रुपए कीमत की औषधीय नशीली गोलियां मिलीं। पुलिस ने रिक्शा चालक अमन सुनील सिंह उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के साथ-साथ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत ऑटोरिक्शा चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।