महामार्ग पर गुटखा सप्लाई : नायगांव पुलिस ने तीन आरोपी को दबोचा
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : यह बात सामने आई है कि मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ससूनवघर के पास वन क्षेत्र में गुटखा की तस्करी की जा रही है। इस मामले में नायगांव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और गुटखा व वाहनों सहित 79 लाख से अधिक का माल जब्त किया है। वसई विरार में जगह-जगह नशीले पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है।हाल ही में नायगांव पुलिस स्टेशन से गुजरने वाले मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ससूनवघर के पास वन क्षेत्र में गुटखा की तस्करी की जा रही थी। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो नायगांव पुलिस ने एक टीम बनाई और 22 अगस्त की रात को छापेमारी की.इस मामले में नायगांव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम फिरोज मंसूरी (32), सचिन निर्मल (36), हीरानाथ गंगर (39) हैं। पुलिस ने बताया है कि इनके पास से 28 लाख 45 हजार 248 रुपये का गुटखा और करीब 51 लाख कीमत का एक ट्रक और सात छोटे टेम्पो जब्त किए हैं।पुलिस ने बताया कि गुटखा व वाहन कुलमिलाकर 79,45,248 रुपये का माल जप्त किया गया है। उक्त कार्रवाई नायगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे के मार्गदर्शन में अपराध जांच दल के सहायक पुलिस निरीक्षक बलराम पालकर, पुलिस उपनिरीक्षक संविधान चौरे ने की है. सहायक पुलिस निरीक्षक मनीषा पाटिल ने जानकारी दी है कि नायगांव पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।