शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में नोटिस पीरियड ख़त्म, कब होगी कार्यवाई
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा प्रक्रिया लगभग ख़त्म, जल्द ही निष्पक्ष फैसला सुनाया जायेगा
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – शिवसेना में बगावत के बाद बागी विधायकों की अयोग्यता का मामला सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद अयोग्यता प्रक्रिया का फैसला विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया और इस पर जल्द से जल्द फैसला लेने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना विधायकों को नोटिस जारी किया, हालांकि अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी पृष्ठभूमि में पत्रकारों ने सवाल पूछा कि नार्वेकरों को नोटिस का समय समाप्त हो गया है और कार्रवाई कब होगी। इस पर उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट की वह बुधवार को मुंबई में बोल रहे थे।
राहुल नार्वेकर ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता मामले में उचित कार्रवाई चल रही है। मैं जानता हूं कि जब विधानसभा अध्यक्ष अयोग्यता याचिका पर फैसला करता है, तो वह ‘अर्ध न्यायिक प्राधिकारी’ के रूप में कार्य करता है। इसलिए इस संबंध में आगे चर्चा किए बिना उचित कानूनी और नियामक कार्रवाई की जाएगी।
विधायकों को सुनवाई के लिए कब बुलाया जाएगा इस सवाल के जवाब में राहुल नार्वेकर ने कहा कि सुनवाई जल्द ही शुरू की जाएगी, फिलहाल अन्य प्रक्रियाएं चल रही हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी तरह की देरी नहीं होगी। साथ ही, नियमों का पालन करते हुए सही निर्णय लिया जाएगा।