एटीएम लूटने आए आरोपी को पुलिस ने किया नाकाम
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : नालासोपारा में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मौके से रंगे हाथ पकड़ लिया. लेकिन दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। नालासोपारा पूर्व विजयनगर में आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम है। कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे कुछ लोग संदिग्ध रूप से एटीएम सेंटर में घुसे। इसकी जानकारी मिलने पर तुलिंज पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर दो आरोपी तो भाग गए, लेकिन एक को पुलिस ने पकड़ लिया।इस आरोपी का नाम रितिक राठौड़ है। उसके पास सुरा और कतरी जैसी सामग्रियां मिली हैं। आरोपी एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर उसमें से कैश लूटने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पुलिस के समय पर मौके पर पहुंच जाने से उनकी कोशिश नाकाम हो गई.तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर ने बताया कि आरोपी रितिक राठौड़ नालासोपारा का रहने वाला है और उस पर पहले भी मुंबई में एटीएम चोरी के 3 मामले दर्ज किए गए हैं।