लाखों रुपये माल के साथ एक चोर गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में एक 38 वर्षीय शातिर चोर को माणिकपुर पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन ने गिरफ्तार किया है। तथा 6 अपराधों का खुलासा भी किया है। यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णिमा चौगुले श्रींगी एसीपी पद्मजा बडे के मार्गदर्शन में माणिक पुर थाने के सीनियर पुलिस निरीक्षक संपतराव पाटील व क्राइम पुलिस निरीक्षक मिलिंद साबले के नेतृत्व मे क्राइम डिटेक्शन के पो.उ.नि. सुनिल पाटील की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि माणिकपुर थानांतर्गत शिकायतकर्ता उमेश गजानन मोरे (45) ने शिकायत दर्ज करवाया था कि 15 अगस्त व 16 अगस्त के बीच वसई पश्चिम के अग्रवाल स्थित सुजकी मोटरसाइकिल पार्क किया था। किसी अज्ञात चोर ने उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया। इस मामले में अज्ञात चोर के ऊपर उपरोक्त थाने में कलम 379 के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक, मानिकपुर थाने की क्राइम डिटेक्शन टीम के पास गुप्त मुखबिर और सी.सी.टी.वी.कैमरों की मदद से वसई पश्चिम इलाके में जाल बिछाकर आरोपी लहु लक्ष्मण राठोड (38) को हिरासत में लिया। उसे उक्त अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि यह पाया गया कि उसने उक्त अपराध किया था। उसके पास से 2 मोबाइल फोन एवं 5 मोटरसाइकिलें कुल मिलाकर 1,47,000 रूपये का माल बरामद की गयीं। वहीं मानिकपुर थाने के रिकार्ड पर कुल 6 अपराध उजागर हुए हैं।