कोलसेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े “बंटी और बबली”
खुदको पुलिस बताकर लगाया दुकानदार को चुना
कल्याण – कल्याण पूर्व में कुछ दिन पहले एक महिला ने खुदको पुलिस बताकर एक साइकल दुकानदार को चुना लगाया था। इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने उस धोखेबाज महिला को पति समेत गिरफ्तार किया है। महिला ने डोंबिवली के विष्णुनगर थाने की पुलिस अधिकारी होने की झूठी बात कही थी। कविता आचरे और संजय आचरे दोनों के नाम बताए गए है। कोलसेवाड़ी पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले कल्याण पूर्व के चक्की नाका की एक साइकल दुकान में दोनों पति-पत्नी साइकल खरीदने के लिए गए थे। साइकल लेने के बाद उसने दुकानदार को तीस हजार रुपये का चेक दिया। महिला ने दुकानदार से कहा कि वह डोंबिवली के विष्णुनगर थाने की पुलिस अधिकारी है। जबकि पति ने कहा कि वह बैंक में कैशियर की नौकरी करता है। दोनों ने दुकानदार को बातों में उलझाकर उसका भरोसा हासिल किया। इसके बाद पर्स गाड़ी में भूलने का बहाना बनाकर महिला ने दुकानदार से 10 हजार रुपये नकद और ढाई हजार रुपये फोन पे के जरिए मांगे। दुकानदार ने बातों में आकर उन्हें पैसे तो दे दिए लेकिन कई दिन पैसे वापस नहीं मिलने पर दुकानदार को शक हुआ। महिला ने जो चेक दुकानदार को दिया था वह भी बाउंस हो गया। इसके बाद दुकानदार को महसूस हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। दुकानदार ने कोलसेवाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच पड़ताल करके पुलिस ने दोनों बंटी-बबली को गिरफ्तार कर लिया है। कविता आचरे और संजय आचरे दोनों पति-पत्नी है। पुलिस को संदेह है कि उक्त दोनों ने पुलिस बनकर कल्याण और आसपास के इलाके में कुछ और लोगों को ठगा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।