भिवंडी में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
भिवंडी – पावरलूम उद्योग के कारण मजदूरों की घनी आबादी वाले शहर भिवंडी में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं। उसी का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अपनी पहचान छिपा रहे हैं। ऐसे ही दो बांग्लादेशी नागरिकों को आतंकवाद निरोधी दस्ते ने रतन सिनेमा के पास विट्ठल नगर और अजमेर नगर से दो बांग्लादेशी नागरिक शौकत अबुल कलाम शेख 30, पेशे से प्लंबर और अबीर मुस्लिम शेख 26 बेगारी का काम करने वाले को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवाद निरोधी दस्ते की ठाणे इकाई को सूचना मिली कि दोनों बांग्लादेशी नागरिक बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज के भारत में प्रवेश कर 2018 से भिवंडी के अजमेर नगर और विठ्ठल नगर इलाके में अवैध रूप से रह रहे हैं। पुलिस उपनिरीक्षक श्रेयान बाबूराव राठौड़ की टीम ने इस गिरफ्तारी अभियान को अंजाम दिया। वहीं उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, बैंक डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व 3510 रुपये बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेज वह उत्तर प्रदेश से स्कूल का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर बैंक में खाता खुलवाकर सरकार के साथ धोखाधड़ी किया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को स्थानीय नारपोली पुलिस को सौंप दिया गया। नारपोली पुलिस द्वारा शौकत अबुल कलाम शेख और अबीर मुस्लिम शेख दोनों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले के आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे हैं।