50 लाख के नशीले पदार्थ के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
एक अन्य आरोपी से देशी कट्टा और तलवार जब्त। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी है मुकदमा दर्ज
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – डोंगरी पुलिस के ऑपरेशन के दौरान एक विदेशी नागरिक को 50 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से तलवार, चाकू और देशी कट्टा जब्त किया गया है। डोंगरी पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
डोंगरी के चिंचबदर इलाके में पुलिस ने एक शख्स के पास से आधा किलो मेफेड्रोन और 80 ग्राम हशीश जब्त की, जिसकी कीमत 34 लाख रुपये है। इसके अलावा आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एयर पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 12 पैकेट गोली, एक तलवार, एक चाकू, इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा, 26 मोबाइल फोन, सैमसंग कंपनी के तीन टैब, एप्पल कंपनी का एक मैकबुक, एच.पी. कंपनी का लैपटॉप और नकदी जब्त कर ली गई।
डोंगरी पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों से पूछताछ में एक विदेशी नागरिक का नाम सामने आया। इसके मुताबिक पुलिस ने मीरा रोड इलाके में जाल बिछाया और नाइजीरियाई नागरिक को हिरासत में ले लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो एक काले प्लास्टिक बैग में कुल 200 ग्राम एमडी, कोकीन और चरस बरामद हुआ। इसके अलावा उसके पास साढ़े तीन लाख रुपये नकद मिले। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहलें से ही एक-एक मामला दर्ज है।