प्रकाश अम्बेडकर ने ट्विट कर मणिपुर हिंसा मामले में भाजपा – आरएसएस पर साधा निशाना। कहा नफरत और अराजकता के माहौल में हम भाजपा के खिलाफ मजबूती से एकजुट होकर खड़े हैं
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – देश में अराजकता का माहौल है। जबकि मणिपुर जल रहा है, सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर के हालात शासकों द्वारा नियंत्रण में नहीं आ रहे हैं और ऐसे में भाजपा – आरएसएस के गुंडे समाज में धार्मिक नफरत, सांप्रदायिकता और झूठ फैला रहे हैं। इस बीच प्रकाश ने संघ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हम भाजपा की नफरत की राजनीति के खिलाफ खड़े हैं।
प्रकाश अंबेडकर ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव नजदीक देखकर जब भाजपा – आरएसएस के गुंडे समाज में धार्मिक नफरत, सांप्रदायिकता और झूठ परोस रहे थे, तब मैं दलित जैसे विभिन्न समूह के साथियों के साथ चिकन तंदूरी और फिश फ्राई खा रहा था। अकोला में एक मुस्लिम व्यक्ति के स्वामित्व वाले रेस्तरां में आदिवासी, ओबीसी, मुस्लिम और मेरी पसंदीदा मटन बिरयानी का आनंद लिया।
प्रकाश अंबेडकर ने आगे कहा कि देश के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए देश में डर का माहौल है। भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में नफरत और भय का माहौल है। जबकि मणिपुर जल रहा है, देश की सरकार इस पर काबू पाने में पूरी तरह विफल रही है। लेकिन हम भाजपा द्वारा फैलाई गई नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं।