सपना बार में अश्लील नृत्य पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 22 बारबाला 9 ग्राहक सहित 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
भिवंडी – भिवंडी तालुका अंतर्गत राहनाल ग्राम स्थित सपना लेडीज बार पर पुलिस ने छापेमारी कर 22 बारबाला सहित 9 ग्राहक व बार मालिक, व्यवस्थापक मिलाकर कुल 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की अचानक की गई छापेमारी से बीयर बार मालिकों व संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र राहनाल गाव हद्द स्थित कांचन कंपाऊंड में सपना बार अँड रेस्टॉरंट है. रात्रि पौने ग्यारह बजे पुलिस टीम को बारबाला अश्लिल हावभाव करते हुए ग्राहकों के साथ अश्लिल नृत्य करते हुए पाई गईं. बार मालिक व मैनेजर द्वारा आपसी साठगांठ कर पैसा कमाने की खातिर अंजाम दिए जा रहे बार में अश्लील कृत्य के खिलाफ भिवंडी पुलिस नियंत्रण कक्ष सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली की शिकायत पर सपना बार मालिक विशंबर जीवन सुरवसे, व्यवस्थापक अविनाश गोपीनाथ सुर्यवंशी व 22 बारबाला तथा ग्राहक संतोष गणपत ढसाल, मुकेश गोपीनाथ म्हात्रे, अनिल यशवंत झाडे, सागर शिवाजी पाटील, बालाजी दत्तु रायकर, दिनेश भारत उमाटे, मनिष अरविंद गोसराणी, परवेज नसीम अन्सारी, गफार रहीम शेख आदि पर नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दाखिल कर सभी लोगों को सीआरपीसी. 41 (अ) की धारा के तहत चेतावनी नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।