अंमली पदार्थ के साथ तीन धर दबोचे गए, केस हुआ दर्ज
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : तुलिंज पुलिस व एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच द्वारा अलग-अलग स्थानों पर गांजा व ब्राउन शुगर पर कार्रवाई की है, जिसमे 3 आरोपी पकड़े गए। तीनो आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस (पेल्हार व तुलिंज) के एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई 10 अगस्त को की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार, तुलिंज पुलिस ने नालासोपारा पूर्व के यादव नगर, संतोष भुवन क्षेत्र से एक 50 वर्षीय (निशा मिश्रा) महिला को 1266 ग्राम (कीमत-24,000 रुपये) वजन गांजा के साथ धर दबोचा। इसी प्रकार में तुलिंज पुलिस ने दीपक मेडिकल के पास, संतोष भुवन, नालासोपारा पूर्व इलाके से बृजेश राकेश विश्वकर्मा (29) के पास से 2.20 ग्राम वजन ब्राउन शुगर (कीमत-22,000 रुपये) जप्त किया है। उपरोक्त दोनो कार्रवाई तुलिंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने नालासोपारा पूर्व के धानिवबाग तालाब स्थित एक 25 वर्षीय (जमना निलेश जाधव) महिला के पास से 695 ग्राम वजन (कीमत-15,500 रुपये) गांजा जप्त किया है। पुलिस के मुताबिक, कुल मिलाकर 61,500 रुपये का अंमली पदार्थ जप्त किया गया है। उपरोक्त तीनो आरोपियों के ऊपर (पेल्हार-तुलिंज) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।