डेढ़ लाख घूस मांगने पर महिला सरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य व सरपंच के पति पर आपराधिक मामला दर्ज

Spread the love

डेढ़ लाख घूस मांगने पर महिला सरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य व सरपंच के पति पर आपराधिक मामला दर्ज

गिरफ्तारी के डर से आरोपी हुए फरार

भिवंडी – भिवंडी तालुका स्थित दिवे अंजुर ग्रामपंचायत हद्द में जाहिरात, होर्डिंग लगाने वाली कंपनी से डेढ़ लाख रुपया रिश्वत मांगे जाने के आरोप पर ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने महिला सरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य व सरपंच महिला के पति सहित कुल 3 लोगों पर नारपोली पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार,दिवे अंजुर ग्रामपंचायत सरपंच रेश्मा सदानंद पाटील, सदस्य आकाश जनार्दन म्हात्रे व सरपंच पति सदानंद पाटील से मेसर्स आयटच पब्लिसिटी कंपनी ने ए.के.अँड कंपनी मालिक अरुणकुमार पाटील की मालिकाना हक की जगह पर जाहिरात, होर्डिंग लगाने के लिए ग्राम पंचायत की एनओसी मांगी थी। एनओसी देने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच रेश्मा पाटील ने होर्डिंग कंपनी में कार्यरत राहुल किसन म्हात्रे नामक कर्मचारी से 28 जुलाई को डेढ़ लाख रुपया की मांग की थी।सरपंच पाटिल द्वारा मांगी गई रकम में 25 हजार रुपए कम कर 1 लाख 25 हजार रुपए तय करके सरपंच रेशमा पाटिल के पति सदानंद पाटिल ने ग्राम पंचायत सदस्य आकाश म्हात्रे को देने को कहा था। उक्त प्रकरण की शिकायत राहुल म्हात्रे द्वारा ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को किए जाने पर ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस उपाधीक्षक माधवी राजकुंभार ने राहुल म्हात्रे की शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन में महिला सरपंच, सदस्य व सरपंच पति सहित कुल 3 लोगों के खिलाफ रिश्वतखोरी का आपराधिक मामला दाखिल कराया है। पुलिस में मामला दाखिल होने की खबर मिलते ही सभी आरोपी फरार हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon