थर्ड पार्टी ऑडिट के बीना ही ठेकेदार का बिल हुआ पास, मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर के आदेशों का हुआ उलंघन
अधिवेशन में विधायक संजय केलकर ने मनपा के कारभार पर उठाया सवाल
ठाणे । शहर के विकास के लिए राज्य सरकार की निधी से तमाम काम जोरों पर चल रहा है लेकिन थर्ड पार्टी ऑडिट के बीना किसी भी ठेकेदार को बिल का भुगतान नहीं करने के लिए मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया था लेकिन आयुक्त के आदेश को ताक पर रखकर ठेकेदार को बिल अदा कर दिया गया यह आरोप विधायक संजय केलकर ने अधिवेशन में उठाया। मानसून सत्र में केलकर ने जमकर मनपा के घोटालों पर बरसे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहर की 288 सड़कों को सुधारने के लिए 605 करोड़ रुपये की निधी को दिया था इसलिए कि सड़कों का काम बढ़िया दर्जे का हो इसके लिए थर्ड पार्टी ऑडिट के बिना किसी भी ठेकेदार को बिल का भुगतान नहीं करने के लिए मनपा आयुक्त बांगर ने दिया था लेकिन उनके आदेश को ताक पर रखकर बिल का भुगतान कर दिया गया। इस विषय पर अधिवेशन में जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कड़क कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा मेट्रो के चल रहे कार्य में 50 लोग बेघर हो गए हैं यह लोग भाड़े पर रह रहे हैं इनको हक का घर जल्द से जल्द मिले इसकी भी मांग की और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या चरम सीमा पार कर गई है लेकिन मॉडेला भूखंड पर ट्रक टर्मिनस बनाने के लिए मनपा देर क्यो कर रही है जबकी इस टर्मिनस के तैयार हो जाने पर ट्रैफिक जाम की समस्या से नागरिकों को निजात मिल सकता है यह मत अपना व्यक्त किया विधायक केलकर। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में 90 टक्का इमारतों पर वेदर शेड है इसको लीगल करने के लिए भी कहा इस शेड से इमारत की लाईफ बढ़ जाती है और शहर में 12 करोड़ रुपये खर्च कर क्रीड़ा संकुल तैयार किया गया है जिसका दुर्पयोग हो रहा है जिसके जांच के लिए जिलाधिकारी से किया था इस विषय पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया है लेकिन 10 महीने बाद भी कार्रवाई नही हुआ है इसको तत्काल शुरुआत करने के लिए भी मांग को विधायक केलकर ने किया।