मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नायगांव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई परिमंडल 3 डीसीपी पौणिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पदमजा बडे के मार्गदर्शन में नायगाव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे व पुलिस निरीक्षक (क्राइम) मिलींद साबले के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के सपोनि संतोष सांगवीकर की टीम ने की है।पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई को रात्रि 11;50 बजे के आसपास मुंबई अहमदाबाद महामार्ग रोड, बापाने ब्रिज के पास शिकायतकर्ता भाईदर जाने के लिए रिक्शा पकड़ने आया तो बिना नंबर की होंडा मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने धोखाधड़ी के इरादे से अपने फायदे के लिए शिकायतकर्ता की सहमति के बिना शिकायतकर्ता के हाथ से रेडमी मोबाइल फोन जबरन लेकर भाग निकले। इस मामले में शिकायतकर्ता ने नायगांव थाने में अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ दर्ज करवाया, जिसमे आरोपी के ऊपर कलम 392,34 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि,उक्त अपराध की जांच के फलस्वरूप वरिष्ठजनों द्वारा दिये गये परामर्श एवं मार्गदर्शन के अनुसार नायगांव पुलिस थाना की क्राइम डिटेक्शन टीमों को नियुक्त किया गया और ख़ुफ़िया जानकारी और तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त जानकारी के आधार पर बापाने परिसर से आरोपी नसीर जहीर खान (26) को हिरासत में लिया, आरोपी से कड़ी पूछताछ करने बाद आरोपी तौफिक शेख के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था। नायगांव व वालीव पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड पर अपराध का निष्पन्न पाया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गिरफ्तार आरोपियों के पास से अपराध में चुराए गए मोबाइल फोन, अन्य सामान और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित कुल 92,000 रुपये जब्त किया गया व 2 अपराधों का खुलासा हुआ है।