इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर बहला फुसलाकर 14 वर्षीय नाबालिग से 29 वर्षीय युवक नें किया दुष्कर्म
तिलकनगर पुलिस नें चंद घंटो में सुलझायी गुत्थी, आरोपी युवक को पांच दिनों की पुलिस कस्टडी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
डोंबिवली – डोंबिवली पूर्व में रहने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को सोमवार को 29 वर्षीय युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया और इस लड़की के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। जैसे ही परिवार ने तिलकनगर पुलिस थाने में लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस तत्काल कार्यवाई मैंन्जुत गई और कुछ घंटों के भीतर ही लड़की को ढूंढ लिया। लड़की के मेडिकल रिपोर्ट में नाबालिग के साथ बलात्कार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक को बाल लैंगिक अपराध अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम काशीनाथ रमेश पाटिल – 29 है और वह त्रिमूर्ति झोपड़पट्टी में रहता है। युवक का पीड़िता से परिचय पिछले साल इंस्टाग्राम पर हुआ था, तभी से वे एक दूसरे के संपर्क में थे। सोमवार की दोपहर पीड़ित लड़की किसी काम से बाहर गयी थी और काफ़ी देर के बाद भी वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे आसपास तलाश किया, पर उसका कहीं कोई पता नहीं चला। आखिरकार परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी की सूचना तिलकनगर पुलिस थाने को दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय बोराटे, उप-निरीक्षक एम. पी. मुंजाल द्वारा घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज में लड़की को एक व्यक्ति डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर ले जाता हुआ पाया गया। पुलिस ने जांच की और पीड़ित लड़कीबको ढूंढ निकाला। पीड़िता का महानगर पालिका के शास्त्रीनगर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है। पीड़िता की दादी की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ कोर्ट नें उसे 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।