खदान में डूबने से युवक की मौत, म्हारल गांव की घटना
घंटो की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने शव बाहर निकाला
कल्याण – म्हारल गांव के पास खदान में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक उमेश अंबादास सोनवने म्हारल गांव के पास क्रांतिनगर का रहने वाला था। शुक्रवार की शाम 4 बजे के करीब अपने 7- 8 दोस्तों के साथ वह घूमने गया था। खदान के पास सभी दोस्त बात कर रहे थे। उमेश ने कहा कि मैं एक डुबकी लगाकर आता हूं। वह खदान में उतरा और डुबकी लगाते वक्त गहरे पानी में चला गया। उमेश को तैरने नहीं आता था। पानी के अंदर जाने के बाद वह एक बार दिखाई भी दिया। दोस्तों ने उसे बचाने का खूब प्रयास किया, लेकिन उनमें से किसी को तैरना नहीं आता था। बच्चों ने फौरन इसकी सूचना उल्हासनगर दमकल विभाग को दी। दमकलकर्मियों ने यह कहकर हाथ झटक दिया कि हमारा इलाका नहीं है। उसके बाद कल्याण के दमकलकर्मी आए और उमेश को ढूंढना शुरू किए, लेकिन अंधेरा होने की वजह से उमेश का पता नहीं चला। अगले दिन स्पीडबोट की मदद से फिर तलाश शुरू हुई और कई घन्टो की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने शव को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद कल्याण ग्रामीण पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।