2 लाख 78 हजार रुपये लूटकर लुटेरे हुए चंपत
भिवंडी – निजामपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत सुमित होटल के बगल राजा सेठ के ऑफिस के पास तलवली नाका मार्ग से मनी ट्रांसफर कलेक्शन के पैसे की बैग लेकर जा रहे दुर्गानंद मुक्तीलाल प्रसाद नामक व्यक्ति से मोटरसाइकिल से आए 2 अज्ञात युवक पिटाई कर पैसे का बैग छीनकर तेजी से चंपत हो गए। दुर्गानंद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका अंतर्गत खोनी गांव तालाब गांव देवी मंदिर के पास रहने वाले दुर्गानंद मुक्तिलाल प्रसाद सुबह 10 बजे अपनी मनी ट्रांसफर कलेक्शन की दुकान से 2 लाख 78 हजार 220 रुपए लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। तलवली नाका सुमित होटल के पास अचानक बाइक पर सवार 2 युवक आए और दुर्गानंद को रोककर उनके हाथ से पैसे का भरा बैग छीनने लगे, दुर्गानंद द्वारा बैग नहीं देने पर दोनों युवकों ने मिलकर उनकी जबरदस्त पिटाई कर बेहोश कर दिया और पैसे का बैग छीन कर तेजी से फरार हो गए। उक्त घटना से क्षेत्र के दुकानदारों, कारखाना मालिकों में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर भारी चिंता व्याप्त है।